कुशीनगर, जुलाई 9 -- कुशीनगर। पटहेरवा विद्युत उपकेंद्र से सम्बंधित दो दर्जनों गांवों में शाम होते ही लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान हैं।आलम यह है कि रात भर लो वोल्टेज से बिजली उपकरण आदि सुचारू रूप से काम नहीं कर रहे हैं। पटहेरवा क्षेत्र के दो दर्जन गांव सिंदुरिया, मोगलपुरा, ज्वार, करमैनी, पटहेरवा, अहलादपुर, देवरिया बिशुनदयाल, महुअवा,अमवा आदि गांवों में शाम होते ही एक हफ्ते से लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान हैं। पटहेरवा भाजपा मंडल अध्य्क्ष अमलेश तिवारी, अखिलेश तिवारी, अलीउल्लाह खान, फिरोज खान, साबिर, हरेंद्र कुशवाहा, रामसकल तिवारी, विजय शर्मा आदि लोगों ने बताया की पटहेरवा फीडर से शाम होते ही लो वोल्टेज से रात भर जग कर रात गुजारनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...