बलरामपुर, मई 28 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। गर्मी बढ़ते ही उतरौला शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या भी बढ़ गई है। इसके अलावा 33 केवी मेन सप्लाई फेल, ब्रेकडाउन व लाइन ट्रिप की समस्या बढ़ने से भी उपभोक्ता हैरान हैं। लो वोल्टेज की समस्या ने उपभोक्ताओं को परेशान कर रखा है। विगत कुछ दिनों से गर्मी काफी बढ़ गयी है। क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या लगातार जारी है। क्षेत्र के लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी बढ़ा दी है। दोपहर से ही वोल्टेज की समस्या बढ़ जाती है। वोल्टेज लो होने के कारण बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। कुछ दिन पूर्व 220 से 230 वोल्ट इनपुट मिल रहा था तो अब यह घटकर 150 वोल्ट पर आ गया है। वोल्टेज की भारी गिरावट से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। वोल्टेज इतना काम रहता है कि बिना स्टेबलाइजर के मोटर के नहीं चलने से उ...