गोंडा, जुलाई 6 -- गोण्डा, संवाददाता। शहरी फीडरों पर जैसे तैसे आपूर्ति चल रही है। वहीं ग्रामीण फीडरों पर लो वोल्टेज और अघोषित कटौती से लोग हैरान परेशान हो रहे हैं। दिन हो या रात, बिजली नदारद होने से क्षेत्र में आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। भीषण गर्मी व उमस के बीच बिजली कटौती लोगों की समस्याएं और बढ़ा दे रही है। इन दिनों खेतों में धान की रोपाई चल रही है। किसानों को खेतों को भरने व फसलों की सिंचाई के लिए ढंग से बिजली नहीं मिल पा रही है। किसानों का कहना है कि बिजली की लो वोल्टेज और अघोषित कटौती से वह सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। वहीं दिन भर कामकाज से थक हार कर घर पहुंचने पर भीषण गर्मी एवं उमस के चलते चैन व सुकून भी नहीं मिल पाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...