दरभंगा, जुलाई 10 -- दरभंगा, हिटी। लहेरियासराय स्थित रेल लो कॉस्ट ओवरब्रिज पर आवागमन चालू हो गया है। सांसद सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने इसे आमजनों को समर्पित किया है। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि यह ओवरब्रिज पूर्वी क्षेत्र के लोगों के लिए जीवनरेखा साबित होगी। छह करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से लगभग एक हजार फीट लंबा तथा लगभग दस फीट चौड़ाई में बने इस ओवरब्रिज पर आवागमन शुरू होने से इस क्षेत्र में जाम की समस्या का स्थाई समाधान हो गया है तथा अब दो पहिया वाहनों के लोगों को समय और संसाधन दोनों की बचत होगी। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि लहेरियासराय रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल मंत्री तथा विभाग से आग्रह किया था, जिस पर अमल होना शुरू हो चुका है। मौके पर भाजपा पश्चिमी के जिलाध्यक्ष...