गया, जनवरी 13 -- शहर के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मंगलवार की शाम परंपरागत तरीके से लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। सबसे पहले अरदास में लोगों ने सुख-शांति और उन्नती की कामना की। उत्सवी माहौल में गर्मजोशी के साथ समाज के लोगों ने एक-दूसरे को त्योहार की बधाई दी। देर शाम अलाव में मूंगफली, रेवड़ी और तिल को डालकर जलाया। खुशी के मौके पर पुरुषों ने भांगड़ा किया तो महिलाएं ने गीघा नृत्य पेशकर समां बांध दिया। जलते आग के चारों और डांस करते हुए महिला व पुरुषों ने फिर आ गई भंगड़े दी वारी, लोहड़ी मनाने दी करो तैयारी, अग्ग दे कोल सारे आओ, सुंदरिया मुंदरिया जोर नाल गाओ, लोहड़ी दि आप नु ते आप दे परिवार नु लख लख बधाईयां.. आदि गीत गाए। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरब सिंह व कानूनी सलाहकार परमजीत सिंह बग्गा ने बताया कि लोहड़ी का दिन पंज...