बस्ती, नवम्बर 9 -- बस्ती, निज संवाददाता। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सोनहटी बुजुर्ग विकास खंड साउंघाट में बने सार्वजनिक शौचालय में चोरी हो गई। चोर शौचालय में बने चार शीट के सभी दरवाजों को उखाड़ ले गए। यह चार दरवाजे लोहे के थे, जिनका वर्जन काफी था। चोरी की जानकारी रविवार भोर में उस समय हुई, जब केयर टेकर सार्वजनिक शौचालय का दरवाजा खोलने पहुंचा। मुख्य द्वार के बाद चार सीट के लिए बने दरवाजे गायब थे। सार्वजनिक शौचालय का मुख्य दरवाजा बंद था। चोर पिछले हिस्से की दीवार काटकर घुसे थे। इसकी जानकारी केयर टेकर ने ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव को दी। प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची और जांच किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...