रुडकी, मई 30 -- निर्माणाधीन नेशनल हाईवे से लोहे की एंगल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। एक आरोपी उत्तर प्रदेश के बिजनौर और दूसरा बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है। एच्रएमएम इंफ्रा लिमिटेड के साइड इंजीनियर कृष्णनंदन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कलियर के पास नेशनल हाईवे का कार्य चल रहा है। जहां काफी समय से कार्य स्थल पर लोहे के एंगल चोरी हो रहे थे। 29 मई को कार्य स्थल मेहवड क्रॉसिंग से करीब 500 मीटर की दूरी पर कार्य चल रहा है। जहां पर कंपनी का गार्ड मुकेश कुमार ड्यूटी पर था। इस दौरान दो लोग जंगल से लोहे की एंगल चोरी करने के लिए आए, जिन्हें गार्ड ने काम कर रहे श्रमिकों की मदद से पकड़ लिया। साथ ही दोनों ...