हापुड़, अक्टूबर 27 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बनखंडा में टयूबवैल की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जाने पर चल रही पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान लोहे की रॉड से हमला कर युवक को घायल कर दिया गया। जबकि आरोपियों ने अपने मकान की छत पर चढ़कर पथराव भी किया। जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोहे की रॉड और पत्थर लगने से घायल युवक की स्थिति गंभीर देख उसे मेरठ के लिए रैफर किया गया है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बनखंडा निवासी सुभाष चंद्र त्यागी ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनके टयूबवैल की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्रैक्टर ट्रली ले जाने के ऊपर गांव के नानकचंद से उनका विवाद चल रहा है। इस वजह से नानंक चंद और उसका परिवार उन...