पीलीभीत, मई 29 -- पीलीभीत। थाना अमरिया निसावा निसईया निवासी नंदराम ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसके गांव का प्रदीप,उसका बहनोई विनीत राठौर निवासी ग्राम झाझुनागर थाना बहेड़ी जिला बरेली ने दो दिन पूर्व उसके पुत्र दीपक को धमकाया था। 23 मई को वह अपने पुत्र दीपक व पुत्री कल्पना को कलीनगर से नवदिया गांव लेकर जा रहा था। इस दौरान दोनों लोग बाइक से आ गए। कल्याणपुर नहर के समीप उक्त लोगों ने घेरकर मारपीट करना शुरू कर दी। उसके पुत्र के आरोपियों ने लोहे की रॉड मार दी। जिससे उसका पैर टूट गया। चाकू से भी हमला किया। आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। उसने डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...