हापुड़, जून 19 -- गांव हसुपुर में अपने घर से दोस्त के घर पर किताब लेने जा रहे युवक को रास्ते में खड़े युवकों ने लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया। पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त गुड्डू ने बताया कि 18 जून की सुबह को वह गांव में ही अपने दोस्त के घर पर किताब लेने के लिए जा रहा था। रास्ते में पहले से ही खड़े आधा दर्जन युवकों ने रोक लिया और गाली गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लोहे की रॉड और लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिसके बाद पीडि़त के परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया और कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का क...