अलीगढ़, जनवरी 16 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मसूदाबाद के पास सेलून आए युवक पर हमलावरों ने तमंचे की बट व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सारसौल निवासी वरुण कुमार मसूदाबाद स्थित सेलून आया था। आरोप है कि वहां चार-पांच युवक गाली गलौज करते हुए आ गए। विरोध करने पर आरोपियों ने तमंचे की बट व रॉड से प्रहार कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के आने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी हर्षित,गोरे और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि रंजिश के चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। मुकदमा दर्ज कर लिया गया ह...