बस्ती, अक्टूबर 4 -- बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस ने गिदही पेट्रोल पंप के पास मारने के लिए दौड़ाने व धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। मरवटिया बरदहिया निवासी दीपक कुमार गुप्ता ने तहरीर देकर बताया है कि वह अपने मित्र के साथ गत एक अक्तूबर को जिगिना की तरफ जा रहा था। गिदही पंप के पास एक स्कार्पियो सवार लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते आया। किसी तरह तेज ब्रेक लगाकर किनारे होकर हम लोगों ने जान बचाई। हादसे होने से टलने पर स्कार्पियो चालक को सावधानी से गाड़ी चलाने को कहा तो वह भड़क गया। अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी और गाड़ी में लोहे की राड निकालकर मारने के लिए दौड़ा लिया। साथ ही धर्म विशेष को संबोधित करते हुए गाड़ी चढ़ा कर डालने की धमकी दी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...