पीलीभीत, मई 29 -- बीसलपुर, संवाददाता। युवक ने अपने पिता की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी। पिता का कसूर बस इतना था कि उसने अपने पुत्र को पत्नी की पिटाई करने से रोका था। जिससे नाराज होकर बेटा अपने पिता का कातिल बन बैठा। बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया है। कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के गांव पुरैनिया रामगुलाम निवासी 23 वर्षीय विशाल अपने दोस्तों के साथ मंगलवार रात में शराब पीने के लिए पड़ोस के गांव अकबरा सिमरा में जा रहा था। उसकी 8 माह की गर्भवती पत्नी सविता देवी ने उसको वहां जाने से मना किया। नाराज होकर उसने अपनी पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। जिसका विशाल के पिता 46 वर्षीय हरीश कुमार ने विरोध किया। इस दौरान विशाल ने लोहे की रॉड से अपने पिता के सिर पर कई प्रहार कर दिए। वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर गए। घटना के बाद सविता...