पीलीभीत, अगस्त 17 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम ढकिया हुलकरी निवासी बुद्धसेन पुत्र होरीलाल ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 12 अगस्त को रात नौ बजे गांव के अर्जुन, राजू, तिलकराम ने फोन करके उसको बुलाया। इसके बाद आरोपियों ने सड़क पर ही उसके साथ गालीगलौज करना शुरू कर दी। उसकी पत्नी प्रीति ने विरोध किया तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गया। उसकी पत्नी को भी आरोपियों ने पीटा। उसकी जेब में रखे पांच हजार रुपये आरोपियों ने निकाल लिए। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसपर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...