बागपत, दिसम्बर 14 -- लहचौड़ा के समीप ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे लगी लोहे की एंगल और जाली काटने वाले गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पुलिस ने गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए कई घटनाओं का खुलासा किया। लहचौड़ा के जंगल में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे जगली जानवरों से बचाव के लिए लोहे की जाली और एंगल लगायी गयी है। जिन्हें बदमाश आए दिन चोरी कर कर रहे थे। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे डासना के मैनेजर उमेश कुमार ने गत 12 दिसंबर को थाना चांदीनगर पर मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि शनिवार की रात लहचौड़ा-गौना के बीच से एक टेंपो पकड़ा, उसमें लोहे की एंगल और जाल लदा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने आकाश, शिवा, योगेश, तुषार और अजय निवासी लोनी को गिरफ्तार कर लिया। टेंपो से छह क्विंटल लोह...