गाज़ियाबाद, मई 4 -- मुरादनगर। कन्नौजा गांव में ब्रजभूषण परिवार के साथ रहते हैं। परिजनों के अनुसार, शनिवार शाम को ब्रजभूषण घर में काम करने के लिए लोहे की छड़ लेकर आ रहे थे। रास्ते में छड़ हाईटेंशन लाइन में छू गई। इससे करंट की चपेट में आकर ब्रजभूषण बुरी झुलस गए। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों का कहना है कि बिजली के झूलते तारों से आए दिन हादसे हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...