देवघर, नवम्बर 22 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। शहर के मदीना मोहल्ला निवासी मोहम्मद असलम उर्फ रिंकू ने घर के सामने से लोहे का दरवाजा चोरी किए जाने की शिकायत थाना में की है। उन्होंने पुलिस को बताया है जज कोठी के बगल में उनके जमीन में एक एलबेस्टर का घर है। उसी घर के बाहर में लोहे का दरवाजा लगा हुआ था। इस गेट को तिलैयाटांड़ निवासी मोहम्मद अहमद ने चुरा लिया है। उसने जमीन की देखरेख के लिए सेठ भिल्ला सपहा निवासी मो. एखलाख अंसारी को रखा गया था। उसी ने आरोपी को वहां आते-जाते देखा। इसलिए उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनका लोहे का गेट मोहम्मद अहमद ने चुराया है। पुलिस प्राथमिकी की दर्ज कर आरोपित की हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...