पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- नकटादाना स्थित सपा के लोस चुनाव कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी चिंतक एवं विचारक डा. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि भावूपर्ण तरीके से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया भारतीय राजनीति के प्रमुख समाजवादी नेता चिंतक और स्वतंत्रता सेनानी थे। वे अपने प्रखर विचारों निर्भीक नेता और समाजवादी दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध थे। महात्मा गांधी के सिद्धांतों से प्रभावित होकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए थे। वरिष्ठ महिला नेत्री दिव्या पी गंगवार ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया हम सबके लिए प्रेरणा पुंज हैं। उन्होंने निर्भीकता एवं ईमानदारी से अपनी असहमति व्यक्त की। सपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा, गयासुद्दीन, इम्तियाज अल्वी, बालक राम सागर, अमित पा...