लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान में अब मरीजों को डॉक्टर की सलाह के लिए बहुत इंतजार नहीं करना होगा। संस्थान को 166 डॉक्टर मिल गए हैं। बुधवार को डॉक्टरों की भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अब डॉक्टरों की ज्वाइनिंग का सिलसिला शुरू होगा। लोहिया संस्थान की ओपीडी में प्रतिदिन 3500 से ज्यादा मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। 1000 से अधिक बेड हैं। एमबीबीएस, एमएस, एमडी, डीएम व एमसीएच की पढ़ाई भी हो रही है। संस्थान में नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के मानकों के हिसाब से शिक्षक डॉक्टरों की कमी है। पिछले साल शिक्षक भर्ती के लिए 320 पदों का विज्ञापन जारी किया गया था। लगभग दो माह से डॉक्टरों के साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही थी। संविदा डॉक्टरों के भरोसे चल रहे विभाग आठ से ज्यादा विभाग संविदा डॉक्टरों के भरोसे संचालित हो रहे थे। इसम...