लखनऊ, अगस्त 4 -- लोहिया संस्थान में सोमवार से इंडोक्राइनोलॉजी विभाग की ओपीडी शुरू हो गई है। करीब पांच साल बाद संस्थान में एंडोक्राइनोलॉजी विभाग की ओपीडी शुरू हुई है। कर्नाटक के निजी संस्थान कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मनीपाल में एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के डॉ. अविवर अवस्थी ने लोहिया संस्थान में नौकरी ज्वाइन की है। इससे पहले लोहिया को डॉ. मनीष गुच्छ ने 2020 में इस्तीफा देकर निजी संस्थान ज्वॉइन कर लिया था। डॉ. अवस्थी के आने से डायबिटीज, थायराइड समेत दूसरी बीमारी से पीड़ितों को इलाज मिलने की राह आसान हो गई है। अभी पीजीआई में इंडोक्राइनोलॉजी विभाग का संचालन हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...