भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर। लोहिया पुल पर बुधवार की सुबह 9 बजे ही भीषण जाम लग गया। जाम में कई बसों के अलावा दर्जनों की संख्या में कार समेत अन्य गाड़ियां 40 मिनट से अधिक समय तक फंसा रहा। चिलचिलाती गर्मी में लगे जाम के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम हटाने के लिए मात्र एक यातायात सिपाही की तैनाती रहने से जाम हटाने में कड़ी मशक्कत करना पड़ा। दरअसल, लोहिया पुल के बाद ही प्राइवेट बस अड्डा है। बस स्टैंड से जब बस निकलती है तो पुल पर बस को खड़ी कर सवारी को उतारने और चढ़ाने का काम करते है। इस वजह से जाम की समस्या बन जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...