भागलपुर, जून 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर नगर निगम ने कमर कस ली है। राज्य के अधिकारियों के साथ शनिवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद नगर आयुक्त को समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने को कहा गया है। इसी कड़ी में लोहिया पुल पर खराब पड़ी लाइट को बदलने का काम शुरू हो गया है। नगर निगम के स्टोर से शनिवार को आधा दर्जन नई लाइट निकलवाई गईं। नगर प्रबंधक विनय कुमार यादव ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की सुविधा के लिए शहर के सात प्रमुख गंगा घाटों पर सफाई और रोशनी के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, जिन रास्तों से कांवरियों का जत्था धार्मिक स्थलों के लिए प्रस्थान करेगा उन सभी मार्गों पर भी पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। लोहिया पुल पर खराब लाइटों को बदलना इसी दिशा में एक अहम कदम ...