लखनऊ, नवम्बर 28 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी के लोहिया पार्क में खेल सुविधाओं को और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। यहां स्केटिंग रिंग का निर्माण कार्य जारी है। पार्क के भीतर स्थित वह झील, जो लंबे समय से निष्प्रयोग और खराब स्थिति में थी, अब नए स्वरूप में खेल के केंद्र के रूप में विकसित की जा रही है। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि पार्क में बनी झील का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। पहले यहां लगे फाउंटेन और संबंधित संरचनाएं पूरी तरह खराब हो गई थीं, जिन्हें हटाकर स्केटिंग रिंग के लिए जगह तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्केटिंग रिंग के बन जाने से बच्चों और युवाओं को खेल की एक नई और सुरक्षित सुविधा उपलब्ध होगी। यहां स्केटिंग के लिए जरूरी सभी व्यवस्थाएं, समतल सतह, सुरक्षा घेरा और ट्रैक डिजाइन मान...