लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ। बारिश के कारण उखड़ चुकी लोहिया पथ की मरम्मत का कार्य पीडब्ल्यूडी ने शुरू करवा दिया है। इसके अलावा शहीद पथ, कालीदास मार्ग सहित शहर की अन्य सड़कों पर भी पैच वर्क करवाया जा रहा है। शहर में लगातार पांच दिनों तक हुई बारिश के कारण शहर की अधिकतर सड़कों ने दम तोड़ दिया। कई सड़कों पर तो एक-एक फीट तक के गड्ढे हो गए। शहर की प्रमुख सड़क माने जाना वाला लोहिया पथ पूरी तरह से उखड़ गया। लगभग साढ़े सात किमी लंबे इस मार्ग की बजरी उखड़ गई। फन और वेब मॉल के सामने तो छोटे-छोटे गड्ढे हो गए थे। उखड़ी बजरी और गड्ढों के कारण धूल भी उड़ने लगी थी, जिसके कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी होने लगी। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सतेंद्र नाथ ने बताया कि शहर में जहां-जहां भी सड़क उखड़ी है, उसकी मरम्मत करवाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...