वाराणसी, नवम्बर 23 -- रोहनिया (वाराणसी), संवाद। भैरव तालाब स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में रविवार को संस्थापक लोकबंधु राजनारायण की 108वीं जयंती और महाविद्यालय का स्थापना दिवस मना। मुख्य अतिथि कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने कहा कि जब भी शुचितापूर्ण एवं स्वच्छ राजनीति कि बात होगी तो राजनारायण याद किए जाएंगे। विशिष्ट अतिथि अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव मनीष कुमार सिंह ने कहा कि राजनारायण गरीबों, शोषितों के मसीहा थे। प्रबंधक तोयज कुमार सिंह ने कहा कि राजनारायण राजनीति में परिवारवाद के विरोधी थे। इस अवसर पर अध्यक्ष जयकेश मिश्र, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ. काशीनाथ सिंह, डॉ अरुण राय, तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय और पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, रामजी पटेल, उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्र...