लखनऊ, सितम्बर 21 -- कलाम सेंटर में सम्मानित हुए लोहिया निदेशक डॉ. सीएम सिंह कुपोषण स्वास्थ्य समस्या पर डाला प्रकाश लखनऊ, संवाददाता। लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह को एमएस स्वामीनाथन ओरेशन अवार्ड 2025 से नवाजा गया है। यह सम्मान केजीएमयू के कलाम सेंटर में आयोजित प्री कॉन्फ्रेंस लाइव सर्टिफिकेशन वर्कशॉप्स एवं आईएसएमएन अवार्ड्स व फेलोशिप सेरेमनी में दिया गया। यह विशिष्ट सम्मान डॉ. सीएम सिंह के मेडिकल फूड एवं न्यूट्रीशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करता है। डॉ. सीएम सिंह ने अपने व्याख्यान में भारत में कुपोषण की गंभीर समस्या पर प्रकाश डाला। डॉ. सिंह ने कहा कि कुपोषण केवल स्वास्थ्य समस्या नहीं, बल्कि राष्ट्रीय विकास की चुनौती है। इसके समाधान के लिए बहुआयामी प्रयास, जनजागरूकता और ठोस हस्तक्षेप आवश्यक हैं, ...