लखनऊ, मई 22 -- तबीयत बिगड़ने पर इमरजेंसी में भर्ती किया गया था शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या भी थी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लोहिया संस्थान के इंटर्न डॉ. विवेक पाण्डेय की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बुधवार रात इंटर्न की तबीयत बिगड़ी। दो घंटे के अंतराल में कई बार उल्टियां और सीने में दर्द महसूस हुआ। सहपाठियों ने इंटर्न को इमरजेंसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों का कहना है कि उपचार के दौरान कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई। सहपाठियों ने बताया कि डॉ. विवेक को शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या थी। प्रतापगढ़ निवासी 30 वर्षीय इंटर्न डॉ. विवेक पाण्डेय लोहिया संस्थान के एमबीबीएस इंटर्न हॉस्टल में रहते थे। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. भुवन चन्द तिवारी ने बताया कि इंटर्न डॉ. विवेक पाण्डेय की रात में खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर इमरजेंसी लाया गया। ईसीजी और ट्...