लखनऊ, अगस्त 15 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। शुरआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं हुई। विजयी प्रताभागियों को सम्मानित किया गया। निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने संस्थान की महत्वपूर्ण उपलब्धियां बताईं। उसके बाद बेहतर काम करने वाले नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को मेरिट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस की थीम पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। संस्थान के स्टाफ एवं फैकल्टी सदस्यों के बच्चों तथा एमबीबीएस विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रस्तुति देने वाले छोटे बच्चों को उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन निमिषा सोनकर ने किया। केजीएमयू में कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने ध्वाजरोहण किया। डॉक्टर, नर्सि...