फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 11 -- फर्रुखाबाद । डायरिया बुखार के अलावा कई प्रकार के रोगों की बढ़वार होने के बाद भी डॉक्टरों का बंदोबस्त नहीं हो पा रहा है, स्थिति यह है कि अस्पताल में कोई न कोई डॉक्टर अक्सर गायब रहते हैं । जिससे मरीजों को किसी प्रकार की सुविधा मिलना संभव नहीं हो पाता। गुरुवार को भी लोहिया अस्पताल की व्यवस्थाओं को जब परखा गया तो स्थिति बेहद खराब पायी गयी। ओपीडी में 160 पर्चे जरूर बने। मगर इन सभी को इलाज के लिए भटकना पड़ा। चाहें हड़डी रेाग विशेषज्ञ की बात हो या फिर दंत रोग या फिर हृदय रोग विशेषज्ञ की बात हो। यह तीनो ही महत्वपूर्ण डॉक्टर देर से बैठे। पैथोलॉजिस्ट के साथ दंत रोग विशेषज्ञय थे उनके पास भी मरीजों इलाज को आए उन्हें डॉक्टर द्वारा देख कर दवा दी गई लापरवाही की हद तो यह रही कि हड़डी रोग विशेषज्ञ के कक्ष के बाहर सुबह पर्चा...