रांची, जून 21 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के सीओ राजू कमल को शुक्रवार को लोहार/लोहरा समाज ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसका नेतृत्व हेसल मुखिया कविता देवी और हेसल के ग्रामप्रधान रामनाथ करमाली ने किया। कविता ने बताया कि अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान सीओ के सहयोगात्मक रूख से लोहार समाज के लोगों का जाति, आय और आवासीय आदि प्रमाण पत्र बनवाने में मदद मिली है। कृष्णा भगत ने बताया कि पहले प्रमाणपत्र बनवाने में ही समय निकल जाया करता था। सीओ राजू कमल ने बताया कि जनता का काम निर्बाध रूप से हो इसी का ध्यान रखकर कार्य करता हूं। मौके पर मंतोष लोहरा सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...