पिथौरागढ़, दिसम्बर 1 -- बेरीनाग। श्री बासुकीनाग रामलीला कमेटी के ओर से आयोजित रामलीला का मंचन जारी है। रामलीला के छठे दिन मंथरा शत्रुघन संवाद, भरत कैकई संवाद, सुमंत का व्याकुल होकर अयोध्या लौटना, श्रवण कुमार का मंचन, दशरथ मरण व चित्रकूट मिलन तक की लीला का मंचन हुआ। कार्यक्रम का संचालन ललित सिंह ने किया। इस दौरान व्यवस्थापक मोहन सिंह, संतोष कार्की, मनोज कार्की, चंद्रशेखर जोशी, पप्पू कार्की, गिरीश जोशी, हयात कार्की, दिनेश जोशी, केदार सिंह, नारायण सिंह, आनंद सिंह, मेकअप मास्टर धीरज जोशी, संगीत निर्देशक महेश जोशी, नितिन कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...