चम्पावत, अगस्त 27 -- लोहाघाट। पालिका ने नालियों के बाहर सामान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने स्टेशन बाजार, कालू सिंह माहरा चौराहा और मीट मंडी क्षेत्र में तीन ठेली-फड़ व्यापारियों के अतिक्रमण हटाए। ईओ सौरभ नेगी के नेतृत्व में पालिका की टीम ने सफेद पट्टी नाली की सीमा के बाहर लगाए गए सामानों को जब्त कर लिया। ईओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की पूर्व सूचना दिए जाने के बावजूद व्यापारियों ने अपना सामान नहीं हटाया। इधर फड़ व्यवसायी मोहन सिंह बोनाल ने बगैर सूचना के सामान उठा ले जाने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...