चम्पावत, नवम्बर 22 -- लोहाघाट। कौशलम आधारित नेशनल बूट कैंप में हिस्सा लेने के लिए छह सदस्यीय टीम गांधीनगर गुजरात रवाना हुई। जिला कौशलम समन्वयक कमल गहतोड़ी ने बताया कि कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम 24 से 29 नवंबर तक गांधीनगर, गुजरात में होगा। बताया कि कौशलम प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्य के चार जिलों के 20 छात्र-छात्राओं को चुना गया है। जीजीआईसी चम्पावत की प्रधानाचार्या भुवनेश्वरी फोनिया के नेतृत्व में रेशमा, निवेदिता उप्रेती, संजना कुमारी, अमृता बिगराकोटी औऱ संजना भट्ट गुजरात के लिए रवाना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...