चम्पावत, मई 3 -- लोहाघाट संघर्ष समिति का धरना जारी है। संगठन ने लंबे समय बाद भी सरयूल लिफ्ट पेयजल योजना नहीं बनाने पर आक्रोश जताया। मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का ऐलान किया। लोहाघाट एसडीएम कोर्ट में शनिवार को विकास संघर्ष समिति ने धरना दिया। समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा के साथ नगर और आसपास के लोग सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग पर धरने पर बैठे। कहा कि दो साल पहले सीएम ने सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की घोषणा की थी, लेकिन अब तक डीपीआर का काम भी नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके आंदोलन का फेल करने में तुले हुए हैं। लोगों ने कहा कि अगर वो लोग पेयजल समस्या के निदान की बात करते हैं तो वह धरने पर आकर उन्हे पेयजल योजना में प्रगति बताएं। कहा कि सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के निर्माण कार्य की लिखित प्रगति होने पर ही धरना खत्म होगा। इस ...