चम्पावत, मई 17 -- लोहाघाट शिवालय पुल के पास वाहन पार्किंग का निर्माण शुरू हो गया है। यहां 75 लाख रुपये से पार्किंग निर्माण किया जाएगा। पार्किंग में 30 वाहन खड़े हो सकेंगे। लोहाघाट में कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम ने पार्किंग निर्माण शुरू कर दिया है। कनिष्ठ अभियंता कमलेश त्रिपाठी ने बताया कि पार्किंग का निर्माण लगभग 75 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित सरफेस पार्किंग में लगभग 30 वाहन खड़े किए जा सकेंगे। कहा कि पार्किंग निर्माण छह महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा। पार्किंग शुरू होने से नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। साथ ही लोगों को वाहन खड़ा करने की परेशानी से राहत मिलेगी। पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया गैस गोदाम शिफ्ट होते ही बहुमंजिला पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। बताया कि तहसील ...