चम्पावत, अगस्त 6 -- लोहाघाट। वन विभाग ने नगर और आसपास के इलाकों में कटखने बंदरों को पकड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। इस दौरान करीब 40 बंदरों को पकड़ा गया। तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त रीता गहतोड़ी ने बंदरों की समस्या से निजात दिलाने को अधिकारियों को पत्र दिया था। जिसके बाद वन विभाग ने मायावती मार्ग, चांदमारी, कोलीढेक, शिवालय मंदिर आदि क्षेत्र से बंदरों को पकड़ा है। डीएफओ नवीन पंत और रेंजर नारायण पांडेय ने बताया कि बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से टीम आई है। पकड़े गए बंदरों का बधियाकरण कर रानीबाग छोड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...