चम्पावत, सितम्बर 19 -- लोहाघाट। गोरखा नगर का दुर्गा महोत्सव 25 वें वर्ष में प्रवेश करेगा। इस बार दस दिनी महोत्सव 22 सितंबर से होगा। आयोजन समिति सदस्यों ने महोत्सव की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया। लोहाघाट में शुकवार को मां दुर्गा सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास समिति बैठक हुई। समिति अध्यक्ष राजू सार्की ने बताया कि महोत्सव की रजत जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। महोत्सव का शुभारंभ विधायक खुशाल सिंह अधिकारी करेंगे। पंचम नवरात्रि 27 सितंबर को नगर में मां दुर्गा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक, शैक्षिक और खेल प्रतियोगिताएं होंगी। समिति के पदाधिकारी डीएम मनीष कुमार और एसपी अजय गणपति से मुलाकात करेगे। तैयारी में कार्यकारी अध्यक्ष शेखर गोरखा, पवन बहादुर, शिवम सार्की, सचिन गोरखा, संजय थापा, अजय गोरखा, विपिन गोरखा, रवि गोरखा, हर...