चम्पावत, सितम्बर 27 -- लोहाघाट में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता चार अक्तूबर से होगी। बैठक में समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई। बीआरसी सभागार लोहाघाट में शनिवार को डीईओ बेसिक मान सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने बताया कि जीआईसी खेल मैदान में चार से छह अक्तूबर तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता होगी। बताया कि प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर से चयनित लगभग 200 छात्र-छात्राएं दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक आदि स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी। जिला क्रीड़ा समन्वयक नरेंद्र अधिकारी के संचालन में हुई बैठक में बीईओ पाटी संजय भट्ट , बाराकोट के कमल भट्ट , प्राथमिक शिक्षक संगठन जिला अध्यक्ष गोविंद बोहरा, जूनियर संघ के रमेश देव, जीवन मेहता, कैलाश फर्त्याल, दीप जोशी, चंद्र किशोर पांडेय, कैलाश गड़कोटी, चंद्रश...