चम्पावत, सितम्बर 23 -- लोहाघाट। लोहाघाट में रामलीला का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा और विशिष्ट अतिथि आशीष राय ने किया। श्रीराम सेवा सांस्कृतिक कमेटी की रामलीला ने इस बार 125 वें वर्ष में प्रवेश किया। कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता ने बताया कि पहले दिन रावण, कुंभकर्ण, विभीषण ने ब्रह्मा की तपस्या कर वरदान मांगा। यहां सीता जन्म तक की रामलीला हुई। दशरथ का अभिनय जगदीश जोशी, जनक का सागर वर्मा, रावण का आशीष, कुम्भकर्ण पप्पू वर्मा, विभीषण क दीप जोशी, वशिष्ठ का अभिनय जीवन कलौनी ने किया। नरेश राय के संचालन में हुई रामलीला में सचिव मुकेश साह, मुख्य संरक्षक प्रहलाद मेहता, प्रकाश पुनेठा, आनंद पुजारी, संजय फर्त्याल, दीपक सुतेड़ी, अजय कलखुड़िया, क्षितिज जुकरिया, कीर्ति बगौली, दिनेश सुतेड़ी, अमित साह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...