चम्पावत, जून 4 -- उप जिला अस्पताल में आईसीयू का संचालन शुरू हो गया है। आईसीयू संचालित होने से मरीजों को उपचार मिलने लगा है। यहां चार बेड के आईसीयू का निर्माण वर्ष 2021 में किया गया था। लोहाघाट में आईसीयू संचालन होने लगा है। यहां वर्ष 2021 में आईसीयू का निर्माण किया गया था। लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों और स्टाफ की कमी के कारण आईसीयू का संचालन नहीं हो पाया था। लोगों की मांग के बाद सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने आईसीयू के संचालन के निर्देश दिए। आईसीयू प्रबंधक डॉ. रीतू राठी और फिजिशियन डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि मरीजों को उपचार मिलने लगा है। उन्होंने बताया कि लोहाघाट नगर की नीलम देवी को गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि आईसीयू का संचालन जारी है। स्टाफ की कमी के कारण कुछ परेशानियां आ रही हैं। उन...