चम्पावत, नवम्बर 28 -- लोहाघाट में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने खड़ी बाजार में खतरा बने बिजली के पोल को हटाने की मांग की। ऐसा नहीं करे पर आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को खड़ी बाजार में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। कहा कि खड़ी बाजार में ऊर्जा निगम ने क्षतिग्रस्त बिजली के पोल की हालत देखते हुए नया बिजली का पोल लगाया। लेकिन पुराने पोल को अब तक नहीं हटाया गया। ऊर्जा निगम ने नए पोल से बिजली के कनेक्शन दिए, लेकिन मीटर पुराने पोल में ही लगे हैं। बताया कि कई बार ऊर्जा निगम कार्यालय में शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। क्षतिग्रसत पोल कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इधर ऊर्जा निगम के अभियंता ललित बिष्ट ने बताया कि पोल को जल्द हटाया जाएगा। इसके लिए कुछ घंटों के लिए बिजली आपूर्ति को बंद किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालो...