चम्पावत, जून 21 -- लोहाघाट के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों ने योगाभ्यास किया। मुख्य कार्यक्रम कोलीढेक झील के समीप हुआ। पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने शुभारंभ किया। यहां विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया,आईटीबीपी के सहायक सेनानी गौरव कुमार रहे। डॉ.उमेश भारती के संचालन में हुए कार्यक्रम में एसडीएम नीतू डांगर, तहसीलदार जगदीश नेगी, मनमोहन, तरुण कुमार, महेंद्र सिंह, निर्मल माहरा, मोहित पाठक, शांभवी मुरारी, राजू गड़कोटी, लीला जोशी, शंकर अधिकारी, कविता बोहरा रहे। इधर सी एकेडमी स्कूल में प्रबंधक कविराज मौनी के नेतृत्व में ममता मौनी, पवन कुमार, निकिता बोहरा, पुष्पा टम्टा, सीमा माहरा, पूजा राय, प्रियंका अधिकारी रहीं। डायट में प्राचार्य दिनेश खेतवाल के नेतृत्व में सुनीता माहरा, डॉ. आशुतोष वर...