चम्पावत, मई 30 -- लोहाघाट। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के तहत योगाभ्यास कार्यक्रम किया। जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षक और स्थानीय लोग शामिल हुए। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने योग शिविर का शुभारंभ किया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.आनंद सिंह गुसाई और जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुधाकर गंगवार ने बताया कि लोगों को योगा प्रोटोकाल का अभ्यास कराया। योग अनुदेशक सोनिया आर्या और विजय देउपा ने योगाभ्यास कराया। यहां तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी, डॉ.जेपी यादव, तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त शांभवी मुरारी, राकेश बगौली, नवीन जोशी, लक्ष्मण सिंह अधिकारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...