चम्पावत, अक्टूबर 3 -- लोहाघाट में गुरुवार देर रात 25 फिट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान रावण के पुतले के सामने सैल्फी लेने वालों की भीड़ लगी रही। इससे पूर्व रामलीला में रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद वध और सीता की अग्नि परीक्षा तक की लीला का मंचन किया गया। कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता ने बताया कि विनोद गोरखा, दीपक सुतेड़ी, संजय फर्त्याल और अमित साह ने दस दिन में रावण का पुतला तैयार किया। रात करीब 11 बजे बाद पुतले का दहन किया गया। यहां प्रहलाद मेहता, अजय कलखुड़िया, क्षितिज जुकरिया, आनंद पुजारी, जगदीश जोशी, कीर्ति बगौली, नरेश जोशी आदि शामिल रहे। इधर में चौमेल में राम जन्म के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि प्रधान संजय फत्र्याल और सतीश कुमार ने उद्घाटन किया। यहां कमेटी अध्यक्ष शिव दत्त जोशी, अजय बिष्ट, हरीश पाठक, विजय महर, मनोज सिं...