चम्पावत, मई 26 -- चम्पावत। 11वें अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंट डाउन श्रंखला में सोमवार को आयुष विभाग ने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। लोहाघाट के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ.आनंद गुंसाई और नोडल अधिकारी डॉ.प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पांच टीम ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय ने योग को दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। योग साधिका सोनिया आर्या ने योग की जानकारी दी। यहां डॉ. भास्कर, भारती मखन्वाल, कमला, कविता बोहरा, लीला जोशी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...