चम्पावत, सितम्बर 22 -- लोहाघाट। यूकेएसएससी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले पर बेरोजगार युवाओं ने आक्रोश जताया। उन्होंने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर अधिनस्थ चयन सेवा आयोग, मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सोमवार को युवाओं ने एसडीएम कार्यालय परिसर के बाहर पेपर लीक मामले में सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। युवाओं ने नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की। बाद में उन्होने ज्ञापन देकर भर्ती परीक्षा रद्द करने, मामले की जांच, भर्ती परीक्षा की नियमावली बदलने, आयु सीमा बढाने की मांग उठाई। कहा कि पेपर लीक होने से युवाओं का भविष्य अंधकार में पड़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...