चम्पावत, जनवरी 16 -- डीएम के निर्देश के बाद भी जल संस्थान पानी लीकेज रोकने में नाकाम हो गया है। नगर में कई स्थानों में लीकेज की समस्या बनी हुई है। लोगों ने जल संस्थान से लीकेज रोकने की मांग उठाई है। शुक्रवार को दीपेश कुमार, हरीश चंद्र, नवीन, प्रकाश कुमार आदि ने बताया कि नगर में पेयजल की कमी बनी हुई है। जिससे लोगों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। दूसरी तरफ पुलिस थाने के निकट पाइप लाइन से लगातार पानी बह रहा है। इससे दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। लोगों ने जल संस्थान विभाग से तत्काल लीकेज ठीक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पानी की किल्लत है, तो दूसरी तरफ बेवजह बर्बादी हो रही है। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट बताया कि लीकेज का मामला उनके संज्ञान में आ गया है। उन्होंने बताया कि ठीक कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान...