चम्पावत, मार्च 15 -- लोहाघाट। लोहाघाट के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में छरड़ी धूमधाम से मनाई गई। होल्यारों ने घर घर जाकर आशीष देने के साथ एक दूसरे के गले मिल कर होली की बधाई दी। इस दौरान लोगों ने जमकर होली खेली। होलयारों ने सब फगुआ मिलि देवे आशीष, तुम हम जिरों लाख बरीस और हमरो कया को बुरा जिन मान्या बरस दिन की होली है.. का गायन किया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि होली पर्व शांति पूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। होली के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...