चम्पावत, सितम्बर 23 -- लोहाघाट। डायट में तीन दिनी जिला स्तरीय कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के आधार पर शिक्षण सामग्री बनाई जाएगी। मंगलवार को डायट सभागार में कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने किया। कार्यशाला प्रभारी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यशाला में कक्षा तीन के छात्रों के लिए शिक्षण सामग्री का विकास किया जाएगा। कार्यशाला में जिले के प्राथमिक स्तर के 30 शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिभाग कर रहीं हैं। यहां डायट संकाय सदस्य डॉ. आशुतोष वर्मा, डॉ. पारुल शर्मा, डॉ. कमल गहतोड़ी, शिवराज सिंह तड़ागी, दीपक सोराड़ी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...