चम्पावत, सितम्बर 7 -- लोहाघाट। हिन्दुस्तान की पहल पर नगर लोहाघाट की खड़ी बाजार में 100 व्यापारियों सहित लोगों ने हिमालय बचाने की शपथ ली। इस दौरान बच्चे भी हिमालय बचाने के लिए आगे आए। शिक्षक महेश खोलिया ने व्यापारियों और अन्य लोगों को हिमालय बचाने की शपथ ली। इस दौरान लोगों ने कहा कि हिमालय को बचाने के लिए सभी लोगों को एक साथ आगे आना होगा। इस मौके पर चंद्रशेखर उप्रेती, सतीश मुरारी, सुरेंद्र बोहरा, जगदीश खर्कवाल, मोहन जजरिया, नवीन पुनेठा, राजेश चौबे, अजय ढेक के साथ बच्चों में आयुश शर्मा, भाव्या जुकरिया, अयांश मुरारी, वाणी उप्रेती, भाविका उप्रेती, लावण्या ढेक, निवेदिता जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...